गोंडा, अगस्त 11 -- आरपी सिंह बभनजोत, संवाददाता। सरकार की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन के साथ बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके बाद भी जिले में तैनात अफसर बेटियों की शिक्षा की सुविधा में पलीता लगा रहे हैं। इसका ज्वलंत उदाहरण तीन साल पहले हथियागढ़ में नवनिर्मित राजकीय बालिका इंटर कालेज है। बिना किसी छात्रा का प्रवेश लिए तीन साल में यह स्कूल जर्जर हो चुका है। इसकी खिड़कियां, मुख्य द्वार निर्माण के कुछ ही दिनों मे टूट चुका है। इससे निर्माण में गुणवत्ता पर समझौता किए जाने की आशंका बलवती हो रही है। इस संबंध में निर्माण के लिए जिम्मेदार विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अपने-अपने ढंग से तर्क दे कर अपना-अपना दामन पाक साफ बचा रहे हैं। विकासखंड बभनजोत के हथियागढ़ में शासन द्वारा दो करोड 72 लाख रुपये की...