सासाराम, जुलाई 21 -- करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में रविवार को कुत्तों के झुंड ने एक हिरण को काटकर जख्मी कर दिया। जिसे किसानों ने किसी तरह बचाया। बाद में उसे खाट पर उठाकर गांव में सुरक्षित स्थान पर लेकर आए। हिरण के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना वन विभाग को दी गई। काफी देर हुई तो पुनः ग्रामीणों ने विभाग से संपर्क किया। लेकिन, उनसे कहा गया कि वे रोहतास किला पर हैं, कल सुबह आएंगे। उधर, गंभीर रूप से जख्मी हिरण बेचैनी में छटपटा रही थी। जो ग्रामीणों से देखा नहीं गया। तब उन्होंने निजी चिकित्सक को बुलाकर प्राथमिक उपचार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...