बिजनौर, नवम्बर 8 -- विभागीय लापरवाही के चलते टरबाईन फुंकने से यूजेवीएनएल को करोड़ों रूपए का नुकसान हो गया है। सवाल उठता है कि आखिरकर नुकसान का जिम्मेदार कौन है। कालागढ़ स्थित यूजेवीएनएल द्वारा संचालित हाईड्रो पावर हाउस में विभागीय अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। यहां पावर हाऊस में 66-66 मेगावाट की तीन टरबाईने स्थापित हैं। बताया गया है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते शॉर्ट सर्किट से टरबाईन संख्या तीन की मशीन फुंक गई है। मशीन पूरी तरह नष्ट हो गई है तथा करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद ही सुचारू रूप से कार्य कर सकेगी। मशीन फूंकने से यूजेवीएनएल को करोड़ों का नुकसान हो गया है। बताते चलें कि इस मशीन की मरम्मत पर विभाग द्वारा पहले भी करोड़ों रूपए खर्च किए जा चुके हैं। घटना से विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रह...