फतेहपुर, अगस्त 17 -- फतेहपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने की अहम कड़ी में भी हीलाहवाली और मनमर्जी की रिपोर्ट उजागर हो गई है। अफसरों ने रिपोर्ट पर नजर दौड़ाने पर प्रगति देखकर अवाक रह गए। जिस पर ग्राम्य विकास के उपायुक्त ने मनरेगा डीसी से स्पष्टीकरण तलब किया। जिन ब्लॉकों की स्थितियां गड़बड़ पाई उनके बीडीओं से भी स्पष्टीकरण मांगा है। जनपद में महात्मा गांधी मनरेगा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन होता है। श्रमिक दूर दराज के बजाय गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर जीविका चलाते है। इसके बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा मनमर्जी रवैया से विभाग की छवि खराब होती जा रही है। रिपोर्ट में एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से प्रगतिशील कार्यो का निरीक्षण प्रत्येक बीडीओं को प्रतिमाह बीस निरीक्षण किया जाना निर्धारित है। जिसके तहत लक्ष्य 1040 के स...