कटिहार, दिसम्बर 14 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र एक वर्ष से विभागीय लापरवाही के कारण दो कटिंगों में पुल निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों को 10 किलोमीटर दूरी तय कर मुख्यालय प्रांगण, थाना, अंचल, बैंक बाजार आना जाना पड़ता है। खासकर बाढ़ एवं बरसात के मौसम में दोनों कटिंगों के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है। दोनों कटिंग हफला-प्राणपुर आरईओ सड़क सुदामापुरी एवं मदनशाही गांव के बीच अवस्थित है। प्राणपुर-हफला सड़क करोड़ों की लागत से निर्मित होने के बावजूद पुल के अभाव में उक्त सड़क औचित्यहीन बना हुआ है। भाजपा नेता पूर्व जिला मंत्री प्रभात मिश्रा ने बताया कि दोनों कटिंगों में एक वर्ष पूर्व पुल निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास कराया गया था। मदनशाही के समीप बड़ा कटिंग में पुल निर्माण कार्य प्रारंभ में काफी तीव्र गति से हुआ किंतु बा...