गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति शासन के महत्वपूर्ण योजनाओ, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सीएम डैशबोर्ड दर्पण पर हुई। इसमें डीएम ने सभी विभागो को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागो की ओर संचालित योजनाओं के प्रगति बढाते हुए प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पोर्टल पर अपलोड करने करें। धीमी प्रगति पर संबंधित विभागों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी का लक्ष्य के सापेक्ष, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, भवन निर्माण पंचायती राज, शादी अनुदान...