लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उद्यान एवं कृषि विपणन राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों की पहुंच को आसान बनाने और विभागीय योजनाओं, उन्नत खेती की तकनीक, कीट रोग प्रबंधन, प्रशिक्षण आदि विषयों की जानकारी साझा करने के लिए जिला उद्यान अधिकारियों को अपने व्हाट्सएप ग्रुप से कम से कम 500 किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने को भी कहा है। श्री सिंह सोमवार को उद्यान निदेशालय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के स्तर पर पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उद्यान राज्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी प्रयासों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाए, जिससे प्रदेश की अर्थव्य...