लखनऊ, मार्च 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पिछले वर्ष अगस्त में हुए विधान परिषद के सत्र के दौरान एक अगस्त को उत्तर प्रदेश नजूल सम्पत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध और उपयोग) विधेयक 2024 को प्रवर समिति को भेजे जाने की सदन में सहमति बनी थी। विधान परिषद के प्रवर समिति में सदन के नौ सदस्य नामित हैं। जिनमें डा. जयपाल सिंह व्यस्त, डा. लालजी प्रसाद निर्मल, डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, डा. के पी श्रीवास्तव, आशुतोष सिन्हा, विच्छेलाल राम, योगेश चौधरी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी तथा राज बहादुर सिंह चन्देल। परिषद की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम-157 के तहत समिति में विभागीय मंत्री भी पदेन सदस्य होते हैं। चूंकि संबंधित मामले से जुड़े विभाग (आवास एवं शहरी नियोजन) के विभागीय मंत्री मुख्यमंत्री स्वयं हैं, लिहाजा वे समिति के सदस्य के रूप में रहेंगे। नेता सदन के...