सुपौल, अगस्त 25 -- अनिवार्य रूप से स्कूल में चेतना सत्र संचालन का फोटो दोपहर 12 बजे तक शक्षिा विभाग को भेजना होगा डीईओ ने सभी स्कूलों के एचएम व प्रधान शक्षिकों को दिया आदेश, बीईओ-डीपीओ को पालन का नर्दिेश वद्यिालयीय पोशाक में नहीं आएंगे बच्चे तो वर्ग शक्षिक व स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्रधान शक्षिक पर कार्रवाई सुपौल, वरीय संवाददाता अब चेतना सत्र अवधि का स्कूलों में संचालन कराते हुए दोपहर 12 बजे तक विभाग को उसकी फोटो उपलब्ध करानी होगी। इसको लेकर जिला शक्षिा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत डीईओ ने कहा है कि विभागीय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह नर्दिेश दिया गया है कि जिन स्कूलों के शक्षिक विभागीय फोन रिसीव नहीं करते उन स्कूलों के प्रधान शक्षिक को संबंधित तिथि को बिना सूचना के अनुपस्थित मानते हुए उस दिन का व...