दरभंगा, दिसम्बर 6 -- दरभंगा। जिले से गुजरजने वाली ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच 27) की जर्जर हालत से आवाजाही असुरक्षित है। हालांकि आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में लगातार खबर प्रकाशन के बाद एनएचएआई ने गड्ढों पर चिप्पी लगा दी है। इसके बावजूद सड़क किनारे की धूल व धुंधलेे साइनेज वाहन चालकों के लिए सरदर्द बने हैं। दर्जनों अवैध कट, ब्लैक स्पॉट से भी एनएच 27 ग्रस्त है। इसी मुद्दे पर शुक्रवार को 'हिन्दुस्तान संवाद' के तहत शहर के प्रबुद्ध लोगों से बात की गई। एनएच पर चिप्पी टिकाऊ नहीं है और यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत है। एनएचएआई को पुरानी पिचिंग तोड़कर नई सड़क बनानी चाहिए। साइनेज को अविलंब दुरुस्त किया जाए। साथ ही पुराने पुलों की जगह आधुनिक ब्रिज बने। - पवन सुरेका, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कामर्स एनएच 57 का नया नामाकरण 27 के तौर पर हो गया, पर सड़क के गड्...