बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 3, पूर्व में प्रकाशित हो चुका था दावा-आपत्ति के लिए आवेदन बक्सर, हमारे संवाददाता। शिक्षा विभाग में अनुकंपा के अभ्यर्थियों का नौकरी पाना फिर एक बार सपना बन गया है। लंबी लड़ाई के बाद वे अपने अंतिम चरण में पहुंचे थे। उनकी काउंसलिंग भी हो चुकी थी। इसके बाद उन्हें इस बात का विश्वास हो गया था कि उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा। परंतु फिर एक बार मामला विभागीय पेंच में फंस गया है। लिपिक के 88 व परिचारी के 25 पदों के अभ्यर्थियों का लिस्ट एनआईसी के वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। ताकि, दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूरी हो सके। इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा। विदित हो कि शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए लंबी लड़ाई चली थी। अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया था। प्रशासन...