अररिया, अगस्त 21 -- कालाजाररोधी दवा छिड़काव अभियान का राज्यस्तरीय अधिकारी ने किया निरीक्षण जिले के आठ प्रखंड अंतर्गत 39 पंचायतों में संचालित हो रहा छिड़काव अभियान अररिया, वरीय संवाददाता कालाजार उन्मूलन संबंधी प्रयासों की निरंतरता को लेकर जिले में 60 दिवसीय छिड़काव अभियान संचालित किया जा रहा है। राज्यस्तर से अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रहा है। ताकि छिड़काव अभियान को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाया जा सके। इसी क्रम में राज्यस्तर से प्रतिनियुक्त निरीक्षण अधिकारी वीडीसीओ राकेश कुमार ने जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत मझुआ गांव पहुंचकर छिड़काव अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग से वीडीसीओ राम कुमार, भीबीडीएस राम चंद्र शर्मा, हेमंत कुमार व पिरामल स्वास्थ्य के पीओसीडी दीपक कुमार दास मौजूद थे। रोग उन्मूलन...