पाकुड़, अक्टूबर 13 -- पाकुड़। जिला स्तरीय विभागीय परीक्षा का आयोजन राज प्लस टू परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हुआ। परीक्षा में कुल 79 अभ्यर्थियों में से 65 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 14 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। परीक्षा को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्यवेक्षकों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...