चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डन रिच के कार्मिक विभाग ने ग्रुप बी के सहायक परिचालन प्रबंधक के पद के लिए आयोजित किए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कोटा के अंतर्गत सीबीटी परीक्षा में 15 लोगों को पदोन्नति दी है। जिसमें 12 अनारक्षित, 2 एससी एवं 1 एसटी के सदस्य शामिल है। इन सदस्यों में सीएचसी/जी आरसी स्वरूप सेन, हटिया/रांची के चीफ डीटीआई (सेफ्टी) अमित कुमार भदानी , खगड़पुर के सीएचसी जय प्रकाश कुमार एसटी, रांची के स्टेशन मास्टर राज कुमार गुप्ता, राउरकेला के स्टेशन सुपरिटेंडेंट हिमांशु कुमार कर, टाटानगर के चीफ डीटीआई प्रकाश कुमार बिस्वाल, आद्रा के एसएमआर/आरडीएफ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, गार्डन रिच के सीएचसी जय नाथ शर्मा, सीएचसी चक्रधरपुर राजकिशोर सिन्हा और गयाधर दास एससी (सभी अनारक्षित कोटे के अंतर्गत ) खगड़पुर संतरागाछी क...