भागलपुर, जुलाई 30 -- प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रश्मि कुमारी ने की। बैठक में उप प्रमुख अंजू सिंहा और बीडीओ की मौजूदगी में सर्वप्रथम सावधान की मुद्रा में सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद बैठक शुरू की गई। बैठक में उपस्थित बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने उपस्थित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक एवं चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही एक अगस्त को ड्राफ्ट रॉल प्रकाशन की जानकारी दी। कहा कि दावा आपत्ति एक महीने तक चलेगा। इसके बाद खराब मौसम और कम सदस्यों की उपस्थिति के बावजूद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा और समाधान की मांग की। दूसरी तरफ बैठक में कई सदस...