बस्ती, मार्च 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी उस निर्देश को लेकर शिक्षेत्तर कर्मचारी संघ भड़क गया है, जिसमें कहा गया है कि मूल्यांकित कापियों को पहुंचाने का जिम्मा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का होगा। कापियों के साथ शिक्षक नहीं जाएंगे। उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाए। इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। शेष अन्य व्यवस्थाएं यथावत रहेंगी।सचिव दिव्यकांत की ओर से सभी डीआईओएस को जारी पत्र को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी, महामंत्री अवधेश मिश्र ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि सचिव की ओर से जारी किया गया यह आदेश भेदभावपूर्ण है। यह आदेश अनैतिक और निंदनीय है। प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में इसको लेकर रोष है। ऐसे में सचि...