देवघर, सितम्बर 10 -- पालोजोरी प्रतिनिधि प्रखंड के प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा ने अनारकली हाई स्कूल के सभागार में मासिम गुरुगोष्ठी की। मासिक गुरु गोष्ठी में बीपीओ नारायण मंडल कई संकुल साधन सेवियों के साथ-साथ सरकारी व अभियान विद्यालयों के संयोजकों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। गुरु गोष्ठी के माध्यम से प्रभारी बीईईओ में शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर कई तरह के निर्देश स्कूल के शिक्षकों को दी। इस क्रम में सभी शिक्षकों को साफ तौर पर निर्देश दिया कि सभी स्कूल सभी तरह के रिपोर्ट संकुल साधन सेवियों के माध्यम से जमा करेंगे।यह भी निर्देश दिया गया गया कि एमडीएम का रिपोर्ट हर हाल में माह के 3 तारीख तक जमा हो जाना चाहिए। यह भी निर्देश दिया गया कि एमडीएम से संबंधित एसएमएस हार हाल में प्रत्येक का...