पूर्णिया, जुलाई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा वरीय पदाधिकारियों एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु स्थलीय जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में वरीय उप समाहर्ता सह डीपीओ आईसीडीएस डेजी रानी के द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में गुरुवार को जिला मुख्यालय में अवस्थित परियोजना के आँगनवाड़ी केंद्र कोड-63 का आँगन ऐप के माध्यम से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा उपस्थित बच्चों से उनको उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के संबंध में पूछा गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से विभिन्न बाल सुलभ प्रश्न पूछे गए जिसका बच्चों के द्वारा उत्साह के साथ उत्तर दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने क...