लोहरदगा, जनवरी 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, लोहरदगा के सहायक विद्युत अभियंता अजू कच्छप ने विभागीय नियमों की अनदेखी करने पर मानव दिवस कर्मी अबताब अंसारी को कार्य से विमुक्त कर दिया है। इस संदर्भ में सहायक विद्युत अभियंता ने पत्र जारी कर बताया है कि अबताब अंसारी ने 11000 वोल्ट के तार और पोल को गैर-जिम्मेवाराना तरीके और विभागीय नियमों की अनदेखी करते हुए स्थानांतरित करा दिया था। श्री कच्छप ने कहा कि उनके द्वारा फील्ड में विभिन्न जगहों का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि, अबताब अंसारी द्वारा कुछ जगहों पर 11000 वोल्ट तार और पोल को एक स्थान से दुसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है। जिनमें प्रमुख रूप से वरदान हॉस्पिटल के पीछे(ब्लॉक मोड) ग़ढहा टोली( भानू सेनेटरी दुकान गली) शामिल हैं। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि इन कार्यों के ...