सीवान, सितम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में आगागी बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त बनाए गए विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारी की जानकारी पावर प्वाइंट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि कोषांग स्तर पर कार्य प्रगति पर है, समय पर सभी व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारियों को समयबद्ध रूप से पूरी जवाबदेही से कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बहरहाल, बैठक में डीएम...