फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। जल संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान की प्रगति को तेज करने के लिए गुरुवार को लघु सचिवालय में डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। डीसी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल को मजबूत बनाकर तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करें। डीसी ने कहा कि जल शक्ति अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनहित से जुड़ा जरूरी प्रयास है। जिले में जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, भू-जल स्तर में सुधार और लोगों में जागरूकता लाने जैसे कामों को प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने साफ किया कि अभियान से जुड़े कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी और समयसीमा तय कर काम पूरे कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक आम लोग इस अभियान में हिस्सा नहीं लेंगे, तब तक अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाएंगे। ऐसे में जरू...