जहानाबाद, मार्च 22 -- स्वास्थ्य मंत्री ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रशंसा करपी, निज संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी की प्रशंसा की है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी की प्रशंसा की है। विभागीय टीम की जांच में करपी अस्पताल की व्यवस्था काफी बेहतर पाया यगा। जांच रिपोर्ट के बाद मंत्री ने अस्पताल के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह चमचमाता अस्पताल अरवल जिले के सुदूरवर्ती करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व में सफलता की नई इबारत लिख रहा है। उनके मार्गदर्शन में यहां आस-पास के ग्रामीण महिलाओं बुजुर्गों और असहाय लोगों को निरंतर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्...