फतेहपुर, अप्रैल 5 -- जाफरगंज, संवाददाता। लंबे समय से वन विभाग की जमीन पर होने वाले खनन को विभाग रोकने में नाकाम साबित हो रहा था। जिसके चलते शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रास्ते की खुदाई करवाकर खनन बंद कराने का प्रयास किया। क्षेत्र के बिंदौर गांव में यमुना नदी किनारे लंबे समय से बाइकों सहित बैलगाड़ियों के माध्यम से अवैध तरीके के स्थानीय लोगो द्वारा खनन का काम किया जा रहा था। वन विभाग की जमीन से हो रहे खनन के मामले पर विभाग द्वारा अपनी जमीन से होने वाले खनन को रोकने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा था। जिसके चलते शुक्रवार को दलबल के साथ जेसीबी सहित पहुंचे क्षेत्रीय रेंजर विवेकानंद गुप्ता ने खनन वाले मार्ग की खुदाई करवा दी। रेंजर ने बताया कि विभाग की जमीन पर होने वाले खनन को कई बार चेता...