संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित नोडल अधिकारियों की टीम ने पिछले 27 नवम्बर को सीएचसी हैंसर के निकट अवैध रूप से संचालित एक अल्ट्रासाउंड व एक पैथोलॉजी केंद्र को जांच के बाद सील कर दिया था। लेकिन पांच दिन बाद पैथोलॉजी फिर से संचालित होने से विभागीय कार्रवाई पर उंगलियां उठने लगी हैं। पिछले माह 27 नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग टीम के नोडल अधिकारी डा. शैलेंद्र सिंह और डा. मुबारक अली की टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान में जुटी तो हड़कंप मच गया। टीम के लोग प्रजापतिपुर, बंडा बाजार, धनघटा आदि स्थानों पर पहुंचे तो अल्ट्रासाउंड व एक पैथोलॉजी केंद्र धड़ाधड़ बंद हो गए। खाली हाथ टीम मलौली पहुंची तो वहां पर स्वास्तिक अल्ट्रासाउंड सेंटर और आरोग्यम पैथालॉजी केंद्र खुला हुआ मिला। नोडल अधिकारी डॉक्टर मुबारक अली ने बताया...