बेगुसराय, जुलाई 5 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुख्य पार्षद के कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने की। बैठक शुरू होने से पहले नगर आयुक्त ने वीसी के माध्यम से सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को डीएम का वह आदेश सुनवाया जिसमें मतदाता पुनरीक्षण कार्य को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए पार्षदों से सहयोग की अपील की गयी। उसके बाद नगर आयुक्त सोमेश बहादुद माथुर ने बैठक में विमर्श के लिए लाये गये एजेंडों से सदस्यों को अवगत कराया। नगर आयुक्त ने सदस्यों को बताया कि बुडको के द्वारा निर्मित बस स्टैंड के मुख्य भवन के हस्तांतरण, सदर अस्पताल के पीछे पीसीसी व पक्की सड़क व चहारदीवारी बनाने, निगम क्षेत्र में विकास चौक बनाने, चालकों के अवरूद्ध पारिश्रमिक का भुगतान करने, विभिन्न योजनाओं की प्रशासनि...