सीवान, सितम्बर 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के निराला नगर स्थित महेंद्र प्रसाद शाही सेवा सदन परिसर में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से संघ के वरीय उपाध्यक्ष मिश्री राम, फणींद्र मोहन सिन्हा ने किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक साथियों की समस्या के विचारणीय विषय पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। इसमें मुख्य रूप से प्रोन्नति से वंचित शिक्षक, नियमित, नियोजित शिक्षकों की बकाया राशि का भुगतान करने, संघ की सदस्यता शुक्ल की अद्यतन स्थिति, संघ भवन के साज सज्जा पर विशेष ध्यान आदि पर विचार किया गया। प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने कहा कि सदस्यता शुक्ल की गति को लेकर चिंता जताई। दूसरी तरफ कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने विभागीय कार्यालयों की कर्मियों के कार्य संस्कृति को लेकर आक्रो...