भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विभागीय कार्यवाही में देरी और लापरवाही अब नहीं चलेगी। लंबे समय से लंबित रहे विभागीय कार्यवाही का जल्दी निष्पादन होगा। अब विभागीय कार्यवाही के निष्पादन को लेकर जिलों में इसका सामूहिक संचालन होगा। इसको लेकर डीजीपी विनय कुमार ने भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि लंबित विभागीय कार्यवाही को लेकर हाईकोर्ट ने भी अप्रसन्नता व्यक्त की है और इसका सही समय पर त्रुटिहीन निष्पादन को लेकर आदेश दिया गया है। सप्ताह में एक दिन पुलिसलाइन में होगा सामूहिक संचालन डीजीपी ने विभागीय कार्यवाही के सामूहिक संचालन को लेकर सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के अलावा रेल एसपी और बीसैप के समादेष्टा को भी लिखा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि सप्ताह में किसी एक दिन पुलिसलाइन डे के मौके पर विभागीय कार्यवाही ...