सीवान, जनवरी 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक में एनआईसी के सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता मंगलवार को शामिल हुए। बैठक में निर्धारित विभागों के प्रधान सचिव व सचिव द्वारा एजेंडा वार पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से विभाग के वर्तमान कार्य की स्थिति व भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं मुख्य सचिव ने बैठक में संबंधित विभागों के कार्यकलापों में और तेजी लाने व डीएम को संबंधित विभागों के लंबित कार्यों को निष्पादित करने के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। इसी क्रम में मुख्य सचिव ने पूर्व से निर्धारित विभागों में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, निगरान...