खगडि़या, जुलाई 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रखंड सभागार मानसी में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तकनीकी पदाधिकारी के अंतर्विभागीय कायो की समीक्षा की गई। साथ ही सभी विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली सभी समस्याओं से विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को अपने विभागीय कायोके प्रतिवेदन को अद्यतन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...