लखीसराय, जून 24 -- प्रस्तुति : राजेन्द्र राज, सूर्यगढ़ा। नगर परिषद और प्रखंड मुख्यालय के बाजार में एनएच 80 के किनारे अवस्थित सूर्यगढ़ा पोस्ट ऑफिस वर्षों पुराना है। इसके बाद भी यह पोस्ट आफिस किराए के मकान में चल रहा है। किराए के मकान में जगह की कमी है। एक ही कमरे में सारा कार्य किया जाता है। वैसे दो काउंटर हैं। पोस्ट आफिस के सहायक, पोस्टमास्टर और अन्य डाक कर्मी एक ही कमरे में कार्य करते हैं। ग्राहकों के बैठने के लिए भी स्थान की कमी है। भीतर के कमरे में ग्राहक एक या दो संख्या में जा सकते हैं। बाकी छोटे बारमदे पर दो चार बैठते हैं। इसी कमरे में चौदह शाखा डाक कर्मी का आना जाना नियमित होता है। इसके बाद डाक सामग्रियों को रखा जाता है। दो तीन छोटे टेबुल पर इन डाक सामग्रियों को रखा जाता है। इससे कर्मियों तथा ग्राहकों को कठिनाई है। वैसे भीतर में दो ...