लातेहार, नवम्बर 17 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह- लंका- मंगरा सड़क का निर्माण टेंडर आवंटित होने के बाद भी विभागीय उदासीनता के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है। शिलान्यास के इंतजार में सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। बरवाडीह के उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि करीब दो महीने पहले करोड़ों रूपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराने के लिए टेंडर हो गया है। ठीकेदार को भी टेंडर आवंटित हो गया है, लेकिन बावजूद लापरवाही के कारण सड़क का निर्माण शुरू करने में ठीकेदार के द्वारा विलम्ब किया जा रहा है। सड़क निर्माण के अभाव में सैकड़ो ग्रामीण खराब सड़क से आने - जाने को विवश हैं। सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। सड़क का निर्माण होने से बरवाडीह , लंका, मंगरा,चमरडीहा सहित पलामू जिला के भी कई ...