जमुई, मार्च 11 -- विभागीय उदासीनता की शिकार है नगर का मध्य विद्यालय सोहजाना विभागीय उदासीनता की शिकार है नगर का मध्य विद्यालय सोहजाना तीन कमरों में चलता है आठ वर्ग कक्ष विद्यालय का एक कमरा एनपीएस खैरा घाट के नाम विद्यालय में नहीं बन सका है शौचालय विद्यालय में कमरे एवं शिक्षकों की कमी से शिक्षण कार्य प्रभावित। विद्यालय की समस्या संज्ञान में आ गई है। इसमें जो भी गैप होगा इसको हम लोग भरने की पूरी कोशिश करेंगे: डीईओ फोटो-12 : विभागीय उदासीनता की शिकार है नगर का मध्य विद्यालय सोहजाना झाझा, नगर संवाददाता देखिए सरकार, आपके राज में शिक्षा विभाग में अजब गजब कहानी है। आप कहते हुए नहीं थकते कि अपने राज्य के नौनिहालों को समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कसमें खाई हुई हैं और आपके के के पाठक और डॉक्टर एस सिद्धार्थ जैसे कर्मठ एवं कर्मयोगी पदाधिका...