जमुई, अगस्त 19 -- गिद्धौर । निज संवाददाता सरकार का स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कई तरह की कवायद कर रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सके। लेकिन इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के आदतन लापरवाह रवैये से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था दिन प्रतिदिन लचर हो बेपटरी होती जा रही है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही। जिसकी बानगी बना दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के देखरेख में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा जहां ईलाज को लेकर आने वाले मरीज एवं प्रसव पीड़ित महिलाओं को यहां अपना ईलाज कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहते हैं ग्रामीण अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा में व्याप्त कुव्यवस्था एवं चिकि...