बांका, जनवरी 20 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के धनुबसार पंचायत अंतर्गत हबड़ीडीह गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण वर्षों बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। हैरत की बात यह है कि इस भवन के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, बावजूद इसके आज तक इसे पूर्ण नहीं कराया जा सका है। आंगनबाड़ी सेविका सीता देवी ने बताया कि भवन अधूरा रहने के कारण बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को मिलने वाली सरकारी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं। बारिश और गर्मी के मौसम में केंद्र संचालन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक भवन में अस्थायी व्यवस्था के तहत केंद्र चलाया जा रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और पोषण कार्यक्रम प्रभावित ह...