मधेपुरा, नवम्बर 21 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।लघु सिंचाई व नलकूप विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नलकूप की स्थिति बदतर है। प्रखंड के रामनगर महेश, घोडदौल व पुरैनी में तीन अलग-अलग राजकीय नलकूप का निर्माण 16 वर्ष पूर्व ही करवाया गया था। लेकिन एक दिन भी इससे खेतों तक पानी नहीं जा सका। ये तीनों नलकूप बगैर चालू हुए ही खराब हो गया है। कृषि योग्य जमीन में सिंचाई के साधन को सर्व सुलभ ढंग से तैयार करने की योजना सरकार द्वारा तो बना दी जाती है, मगर उसे क्रियान्वित कर आम लोगों के लिए लाभकारी योजना बनाने में कहीं ना कहीं विभागीय अधिकारी रुचि नहीं ले पाते हैं। नलकूप विभाग द्वारा वर्ष 2009 में कुमारखंड प्रखंड के रामनगर महेश, इसराइन बेला के घोड़दौल और पुरैनी पंचायत में एक-एक राजकीय नलकूप बनवाया गया। राय कंस्ट्रक्शन पटना के द्वारा गड़वाये गए...