मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। प्राथमिक शिक्षक संघ ( गोपगुट) मुंगेर की ओर से रविवार को किला परिसर (अम्बेडकर चौक ) के महावीर मंदिर के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। बैठक का मुख्य बिन्दु विभागीय आदेश के अनुसार प्रत्येक माह में वेतन पांच तारीख तक होना है लेकिन दो माह से यह देखा जा रहा है कि वेतन ससमय नहीं हो पा रहा है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक कभी भी इसको लेकर आंदोलन कर सकते हैं। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई जो, पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुंगेर से वार्ता हुई थी , लेकिन अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है। बैठक में सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, रंजन कुमार, संजय कुमार, कृष्ण कुमार रंजन, सुनील कुमार चौधरी इत्यादि करीब सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्त...