जामताड़ा, मई 11 -- जामताड़ा। प्रतिनिधि प्रस्तावित एनएच 419 सड़क पर सोनबाद के समीप निर्माणाधीन पुल का कार्य रविवार को मुखिया निर्मल सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोक दिया है। इसके पीछे गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने तथा विभागीय अभियंता की गैर मौजूदगी का मुखिया ने आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार एनएच की ओर से जामताड़ा से पोखरिया जाने वाली सड़क में सोनबाद के समीप पुल का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 65-70 लाख की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने उस वक्त पुल निर्माण कार्य को रोक दिया जब कीचड़ एवं पानी से भरे हुए गड्ढे में फाउंडेशन की ढलाई के लिए मैटेरियल मिक्स करके डाला जा रहा था। सोनबाद पंचायत के मुखिया निर्मला सोरेन ने आरोप लगाया है कि पोखरिया के रास्ते जामताड़ा प्रतिदिन हजारों लोग इस सड़क से गुजरते हैं।...