रांची, जून 13 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी की अगुवाई में शुक्रवार को होटल, बैंक्वेट, बार, लाउंज, रेस्तरां संचालकों ने उद्योग निदेशक सुशांत गौरव से मुलाकात की। विभागीय कार्यालय में मुलाकात के दौरान संचालकों ने कहा कि विभागीय अनुमोदन की प्रक्रिया और उसमें होने वाले विलंब से निवेशक हतोत्साहित होते हैं, जिससे राज्य में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के विकास में बाधा उत्पन्न होती है। चैंबर अध्यक्ष ने इन प्रक्रियाओं को सरल बनाने की पहल का आग्रह किया। कहा कि इससे न केवल उद्यमियों के समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि राज्य में अधिक निवेश और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...