गुड़गांव, जून 13 -- गुरुग्राम। सोहना एसडीएम अखिलेश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में प्राप्त समस्याओं का गंभीरता से समाधान करें। एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) स्पष्ट व पूर्ण रूप से पोर्टल पर अपडेट करें, ताकि समीक्षा के दौरान समस्याएं दोबारा रिओपन न हों। उन्होंने कहा कि समाधान के नाम पर केवल खानापूर्ति न करें, बल्कि ठोस और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। एसडीएम अखिलेश शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागाध्यक्ष अगली बैठक में स्वयं उपस्थित हों और अपने विभाग से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान व पूर्ण रिपोर्ट साथ लाएं। एसडीएम ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ से समाधान शिविरों की समीक्षा करते हैं। ऐसे में यदि को...