रांची, जुलाई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कुलपति कक्ष में 10 विभागाध्यक्षों के साथ संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों की संख्या, उपस्थिति प्रतिशत, आधारभूत संरचना में कमी, पुस्तकालय और अकादमिक शोध आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से विद्यार्थियों की उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया। प्रत्येक पारंपरिक और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष और समन्वयकों से पूरी स्थिति और समस्याओं को सूचीबद्ध कर उन्हें प्राथमिकता के साथ तत्काल हल करने के लिए दिशानिर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वह दो चरणों में विश्वविद्यालयों के सभी विभागाध्यक्षों के साथ उनकी समस्याओं के साथ समाधान के विषय में त्वरित कार्यवाही के पक्षधर...