भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष संग आईसीयू के प्रभारी पद से डॉ. महेश कुमार को मुक्त कर दिया गया है। आईसीयू इंचार्ज व विभागाध्यक्ष पद पर मायागंज अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. आलोक कुमार सिंह की ताजपोशी हो गई। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि मायागंज अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष के पत्र के आलोक में एनेस्थीसिया विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. महेश कुमार को कार्य की अधिकता को देखते हुए अध्यक्ष एनेस्थीसिया विभाग के संपूर्ण प्रभार व आईसीयू के इंचार्ज पद से मुक्त किया जाता है। साथ ही निश्चेतना विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार सिंह को विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया विभाग व आईसीयू इंचार्ज पद पर कार्य करने ...