अमरोहा, अगस्त 21 -- डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की मासिक समीक्षा की। डीडीओ को निर्देश दिया कि बैठक में जो अधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं, उनका वेतन रोकते हुए तीन माह बाद ही आहरित किया जाए। डीएम ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों को जो लक्ष्य दिए गए हैं, उनका रजिस्ट्रेशन कराएं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पीडीएस गोदाम, तालाबों की प्रगति, ओडीएफ प्लस की जानकारी कर निर्देश दिए। जो व्यक्तिगत शौचालय पूरे हो गए हैं, उनके निर्माण की स्थिति, केयर टेकर के नियमित वेतन व उनको नियमित खोलने का निर्देश डीपीआरओ को दिया। निराश्रित व बेसहारा गोवंश के संबध में सीवीओ को निर्देश दिया कि ब्लॉक हसनपुर व गंगेश्वरी में...