अल्मोड़ा, मार्च 6 -- द्वाराहाट, संवाददाता। पाली पछाऊं के ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेले के आयोजन को लेकर मेला समिति की बैठक हुई। कहा कि विभांडेश्वर मंदिर से मेले की शुरुआत होगा। दो दिन शीतलापुष्कर मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। न्याय पंचायत सभागार में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि 13 अप्रैल को विभांडेश्वर से मेले की शुरुआत होगी। 14 अप्रैल को द्वाराहाट में बाटपूजै और 15 अप्रैल को मुख्य स्याल्दे मेला लगेगा। दो दिन शीतलापुष्कर मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैठक में पुरानी देनदारी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। विधायक मदन सिंह बिष्ट ने मेला समिति पर चार लाख की देनदारी का भुगतान समेत मेले सफल संचालन के लिए आठ लाख देने की भी घोषणा की। इसके अलावा सफाई, पानी बिजली, मार्गों की सफाई आदि पर भी चर्चा हुई। कहा कि दो अप्रैल को प्रश...