समस्तीपुर, जनवरी 21 -- समस्तीपुर। जिला बैडमिंटन संघ के बैनर तले शहर के पटेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे जिला स्कूली एवं ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के चौथे दिन बुधवार को पुरुष एकल एवं युगल वर्ग के लीग राउंड मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में पुरुष एकल वर्ग के लीग राउंड के पहले चरण में विभव गीतम ने शशांक को, ऋषभ राज ने आरव कुमार को, कार्तिक ने अमन कुमार को, हंसराज ने सुयश राज को, ईशांत राज ने शिवम ठाकुर को, शिवम कुमार ने आयुष कुमार को तथा राहुल कुमार ने हेमंत ठाकुर को सीधे सेटों में 2.0 से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं पुरुष युगल स्पर्धा में हेमंत ठाकुर एवं शिवम ठाकुर की जोड़ी ने हर्ष राज व आदर्श कुमार की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 2.1 से पराजित किया। इसी तरह विभव गीतम एवं आदित्य चौधरी की जोड़ी ने अतुल कुमार व ...