मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। आरजी पीजी कालेज में कई महाविद्यालयों की एमए द्वितीय वर्ष राजनीति विज्ञान व्यक्तिगत मौखिक परीक्षा दो व तीन मई को सुबह 9.30 बजे से होगी। इसी तरह से कई कालेजों की एमए द्वितीय वर्ष समाजशास्त्र व्यक्तिगत की मौखिक परीक्षा सात व आठ मई को सुबह 9.30 बजे कालेज में होगी। इसके अलावा एमए द्वितीय वर्ष अर्थशास्त्र व्यक्तिगत की मौखिक परीक्षा छह मई को सुबह 9.30 बजे अर्थशास्त्र विभाग में होगी। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह मेरठ से सम्बद्ध सभी बीए व एमए, एनईपी व नॉन एनईपी छात्र-छात्राओं की गृहविज्ञान की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा आरजी पीजी कालेज में एक मई गुरुवार को होगी। इसी तरह से विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एमए तृतीय सेमेस्टर जी-712 व एमए द्वितीय वर्ष प्राइवेट जी 812 की अंग्रेजी विषय की छूटी मौखिक परीक्षा कालेज में दो मई को होगी।

हिंदी ह...