सुपौल, अगस्त 3 -- सुपौल, वरीय संवाददाता कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में 45वीं एसएसबी बटालियन से संबंधित विभन्नि समस्याओं एवं भू-अर्जन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहक कमांडेंट 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल वीरपुर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सतीश रंजन समेत अन्य मौजूद रहे। इस क्रम में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सभी बीओपी में स्थापित पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था 15 दिनों के अन्दर जांच कर चालू कराने का नर्दिेश दिया गया। साथ ही जहां पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां यथाशीघ्र आपूर्ति कराने का नर्दिेश दिया गया। इसके अलावा संबंधित अंचलाधिकारियों को भी सीमा क्षेत्र में 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल वीरपुर के 16 बीओपी के लिए अर्जित भूमि से सटे अतिरक्ति प्रस्...