पटना, दिसम्बर 1 -- बिहार विधान परिषद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होगा। विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शीतकालीन सत्र से पूर्व सभी दल नेता की बैठक बुलाई। इनमें उन्होंने सभी दल से विधान परिषद के सफल संचालन में सहयोग का आग्रह किया। सोमवार को सभापति कक्ष में आयोजित बैठक में शीतकालीन सत्र (211वें) के सुगम एवं सफल संचालन पर चर्चा की गई। बैठक में सभापति ने सभी दलों के नेताओं से आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सार्थक सहयोग देने की बात कही। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उप सभापति प्रो. (डॉ.) रामवचन राय, विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह, रीना देवी, प्रो. (डॉ.) राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, समीर कुमार सिंह, महेश्वर सिंह, नवल किशोर यादव, संजय सिंह, शशि यादव एवं विधा...