भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता विधान परिषद की शिक्षा समिति का भागलपुर में 30 जून को होने वाला कार्यक्रम स्थगित हो गया है। शिक्षा समिति की नौ सदस्यीय टीम भागलपुर पहुंचने के बाद सर्किट हाउस में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा करती। परिषद के उप सचिव शंकर कुमार ने विवि को पत्र देकर कहा है कि 21 जुलाई से विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू होना वाला है। इस लेकर शिक्षा समिति की यात्रा स्थगित की गई है। सत्र समाप्त होने के बाद आगे तिथि तय की जाएगी। समिति में अध्यक्ष के रूप में परिषद के उप सभापति डॉ. राम बचन राय जबकि संयोजक के रूप में एमएलसी डॉ. संजीव कुमार सिंह, अन्य सदस्यों में डॉ. मदन मोहन झा, नवल किशोर यादव, डॉ. विरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, निवेदिता सिंह...