कुशीनगर, जून 5 -- कुशीनगर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सभापति कार्यालय के धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में नियम पुनरीक्षण समिति का जिले में 6 जून की शाम को होगा। रात्रिविश्राम के बाद समिति 7 जून को समीक्षा बैठक करेगी। इ समें विगत तीन वर्षों में विधान परिषद के कितने अल्पसूचित, तारांकित व अतारांकित प्रश्न के उत्तर भेजे गये और विगत तीन वर्षों में विधान परिषद के नियम 115, 105, 110 व 111 की कितनी सूचनाओं का उत्तर भेजा गया आदि पर समीक्षा होगी। इसके अलावा विगत तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कितनी याचिकायें प्राप्त हुई और उसके संबंध में अब तक क्या कार्रवाई की गई, विशेषाधिकार हनन के कितने मामले लंबित हैं आदि की भी समीक्षा की जाएगी। साथ ही सदन के कार्यों के प्रति जिलास्तर पर सुझाव भी लिये जायें...