जौनपुर, जुलाई 30 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के सहायक सांख्यिकीय अधिकारी विप्लव यादव को उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण सांख्यिकीय सेवा संघ का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.लक्ष्मी सिंह ने विप्लव को उपाध्यक्ष पद का प्रमाण-पत्र उन्हें सम्मानित किया। विप्लव के निर्विरोध उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने विप्लव की इस उपलब्धि को जौनपुर के लिए गर्व की बात कही। चिकित्साधिकारी डा.मसूद अहमद खान, बीपीएम सुजीत मौर्य, राहुल यादव, अंकुर श्रीवास्तव अखिलेश समेत स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...